A 2-day curfew has been imposed here before the completion of one year of the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir. Two-day curfew imposed in Srinagar on August 4 and 5 after receiving input from violence and demonstrations on the occasion of the first anniversary Will remain The Srinagar district administration said that they have received information from the separatist and Pakistan-sponsored group to celebrate Black Day on August 5, following which curfew was imposed in Srinagar on August 4 and 5. Article 370 was removed from Kashmir.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने के एक साल पूरे होने से पहले यहां 2 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है।पहली वर्षगांठ के मौके पर हिंसा और प्रदर्शनों के इनपुट मिलने के बाद श्रीनगर में 4 और 5 अगस्त को दो दिन का कर्फ्यू लागू रहेगा। श्रीनगर जिला प्रशासन ने बताया कि उन्हें अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह के 5 अगस्त को ब्लैक डे मनाने की सूचना मिली है..जिसके बाद बाद श्रीनगर में चार और पांच अगस्त को कर्फ्यू लगा दिया गया है।बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को ही कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था।
#Coronvirus #Article370 #JammuKashmir